मिशिगन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फ़िलिस्तीनी कॉज़ के समर्थन में किया विरोध-प्रदर्शन

मिशिगन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फ़िलिस्तीनी कॉज़ के समर्थन में किया विरोध-प्रदर्शन

संयुक्त राज्य अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी में पिछले गुरुवार को छात्रों ने फ़िलिस्तीन पर इसराइल के क़ब्ज़े और फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया.

छात्रों ने ये प्रदर्शन तब किया जब अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस यूनिवर्सिटी के विज़िट पर आई थीं. छात्रों के इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान फ़िलिस्तीन के समर्थन और इसराइल के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की गई. प्रदर्शनकारियों ने फ़िलिस्तीनी नरसंहार के ख़िलाफ़ अपने नारों में कमला हैरिस को भी निशाना बनाया.

छात्र नेताओं ने अपने भाषणों में बाइडन प्रशासन की निंदा भी की. बाइडन प्रशासन पर "इसराइली रंगभेदी सरकार" को $3.8 बिलियन की सैन्य सहायता प्रदान करने पर हमला किया.

इस विरोध-प्रदर्शन का आयोजन स्वतंत्रता व समानता के लिए काम करने वाली छात्र संगठन 'एलाइड फॉर फ्रीडम एंड इक्वलिटी' से जुड़े छात्रों ने किया था.

आपके लिए

क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में शान्ति बहाली के लिए तत्काल उठाने होंगे क़दम : टोर वैनेसलैंड

क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में शान्ति बहाली के लिए तत्काल उठाने होंगे क़दम : टोर वैनेसलैंड

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी टोर वैनेसलैंड ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में कहा है कि इसराइल द्वारा क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़े – वेस्ट... और पढ़ें